indiaprime24.com

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ तेजी से बढ़ रही 100 करोड़ की तरफ

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की जोरदार कमाई जारी है। फिल्म ने दूसरे बुधवार को 2.59 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये कमाई नई रिलीज फिल्म ‘परी’ से ढाई गुना है।

लव रंजन की यह फिल्म सुपरहिट है। ऐसी कमाई जारी रही तो यह ‘पैड मैन’ को पीछे कर देगी, जिसकी कमाई 80 करोड़ के करीब है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हुए हैं और इसकी कुल कमाई 73.26 करोड़ रुपए है। पहले हफ्ते में इसने 45.94 करोड़ रुपए कमाए। दूसरा वीकेंड 19.40 करोड़ रुपए का रहा।

परिवारों की भीड़ से ये फिल्म खासी कमाई कर रही है। पक्का है कि कमाई अगले हफ्ते भी जारी रहने वाली है। फिल्म को खूब तारीफों वाले रिव्यू मिले हैं। इस वीकेंड पर भी युवाओं की भीड़ जुटना तय है।

बता दें कि इस फिल्म को 1650 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। रोज इसके 5020 शो चल रहे थे। बता दें कि यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें रोमांस और ब्रोमांस के बीच एक मनोरंजक लड़ाई देखने को मिल रही है। टी-सीरीज और लव फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह लीड रोल में हैं।

लव रंजन के निर्देशन में यह फिल्म बनी। इसके निर्देशक ने ही ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ बनाई थी।

Exit mobile version