indiaprime24.com

रजनीकांत के साथ पोस्टर में दिख रहे डॉग की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

रजनीकांत की फिल्म में जो हो जाए कम है। अब उनकी नई फिल्म ‘काला’ को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के नए पोस्टर में जो डॉग नजर आ रहा है, उसकी कीमत करोड़ों रुपए लगाई जा रही है।

रजनीकांत के फैन्स के कारण इस डॉग की कीमत आसमान छू रही है। इसका डॉग का नाम मनी है। प्रोफशनल एनिमल ट्रेनर सिमोन के मुताबिक मलेशिया के कुछ लोग ‘मनी’ को करोड़ों रुपए देकर भी हासिल करना चाहते हैं क्योंकि इस लकी डॉग को रजनी सर के साथ बैठने का मौका जो मिला है।

खबरी ने बताया ‘रजनी सर तो मनी के लिए रोज एक पैकेट बिस्किट लेकर आते थे। इस वजह से ट्रेनर्स का काम आसान हो जाया करता था। रजनी सर और मनी में गजब का तालमेल बन गया था। मनी को फिल्म में यू ही नहीं शामिल किया गया। मनी को चुनने से पहले लगभग 30 डॉग्स का ऑडिशन लिया गया था। मनी की कीमत करीब दो करोड़ रुपए को छू चुकी है। एक करोड़ रुपए लिए तो कई लोग खड़े हैं।’

Exit mobile version