indiaprime24.com

The Voice India Kids 2: मानसी सहारिया बनी विनर, जीते 25 लाख रुपये

सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स सीजन 2’ का रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें 11 साल की मानसी ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम किया और 25 लाख रूपए भी जीते। मानसी, मेंटॉर पलक मुच्छल की टीम से थीं।

मानसी ने जीत के बाद कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये शो की विनर बनूंगी। मुझे शो के दौरान टफ कॉम्पटिशन मिला इसलिए ट्रॉफी जीतने की हैरानी भी है।’

बता दें कि मानसी ने 3 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। गांव में ट्रेनर न मिल पाने के कारण मानसी ने हिन्दी फिल्मों के गानों को सुनकर अपनी सिंगिंग प्रैक्टिस की।

Exit mobile version