पटना.बिहार में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में अररिया लोकसभा और भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, जहानाबाद विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार 21 वोटों के मामूल अंतर से आगे है। इस उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। महागठबंधन से अलग होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बीजेपी-जेडीयू के बीच दोबारा गठबंधन होने के बाद ये पहला चुनाव है। वहीं, दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के जेल में होने की वजह से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का भी पहला चुनावी टेस्ट हो रहा है। इस बार अररिया में 61%, जहानाबाद में 57.85% और भभुआ में 59.68 % मतदान हुआ है।
10:00 बजे
अररिया: बीजेपी के प्रदीप सिंह 2,321 वोट से आगे। यहां पहले राउंड की काउंटिंग पूरी हुई।
जहानाबाद: जेडीयू के अभिराम शर्मा 21 वोट से आगे।
भभुआ: बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय कांग्रेस के शम्भू सिंह पटेल से 2,528 वोट से आगे हैं।
09:00 बजे
अररिया: पोस्टल बैलट की काउंटिंग में आरजेडी के सरफराज आलम आगे।
जहानाबाद: आरजेडी के कुमार कृष्ण यादव जेडीयू के अभिराम शर्मा से 1,341 वोट से आगे चल रहे हैं।
भभुआ: बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय कांग्रेस के शम्भू सिंह पटेल से 2,225 वोट से आगे हैं।
क्यों हुए अररिया, जहानाबाद और भभुआ सीट पर चुनाव?
1. अररिया, लोकसभा सीट- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी।
2. जहानाबाद, विधानसभा सीट- आरजेडी विधायक मुद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी।
3. भभुआ, विधानसभा सीट- बीजेपी के विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हुई थी।
अररिया में किसके बीच हुआ मुकाबला?
आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम, आरजेडी के दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं।
बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह, 2014 में तस्लीमुद्दीन से हारे थे। 2009 के चुनाव में इनकी जीत हुई थी।
– इस सीट पर पिछली बार आरजेडी के मो. तस्लीमुद्दीन जीते थे।
अररिया लोकसभा सीट का वोट शेयर
पार्टी उम्मीदवार 2014 2014 में वोट शेयर उम्मीदवार 2018
आरजेडी तस्लीमुद्दीन 41.81% सरफराज आलम
बीजेपी प्रदीप कुमार सिंह 26.80% प्रदीप कुमार सिंह
जेडीयू विजय कुमार मंडल 22.73% जेडीयू ने उम्मीदवार नहीं उतारा
जहानाबाद में किसके बीच हुआ मुकाबला?
आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण उर्फ सुदय यादव, आरजेडी के दिवंगत विधायक मुद्रिका सिंह यादव के बेटे हैं।
जेडीयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा, 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में विजयी हुए थे।
– पिछली बार इस सीट से आरजेडी के मुद्रिका सिंह यादव जीते थे।
जहानाबाद विधानसभा सीट का वोट शेयर
पार्टी उम्मीदवार 2015 2015 में वोट शेयर उम्मीदवार 2018
आरजेडी मुंद्रिका सिंह यादव 52.85% कुमार कृष्ण उर्फ सुदय यादव
रालोसपा प्रवीन कुमार 31.89% रालोसपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा
जेडीयू जेडीयू ने उम्मीदवार नहीं उतारा था 00 अभिराम शर्मा
भभुआ में किसके बीच हुआ मुकाबला?
बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय, बीजेपी के दिबंगत विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार शम्भू सिंह पटेल
– पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के आनंदभूषण पांडेय जीते थे।
भभुआ विधानसभा का वोट शेयर
पार्टी उम्मीदवार 2015 2015 में वोट शेयर उम्मीदवार 2018
बीजेपी आनंदभूषण पांडेय 34.74 % रिंकी रानी पांडेय
जेडीयू डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह 29.44% जेडीयू ने उम्मीदवार नहीं उतारा
नोट-2014 लोकसभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग लड़े थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू साथ थे, जबकि इस उपचुनाव में जेडीयू, बीजेपी के साथ है।