नई दिल्ली। आइपीएल के इस सीजन के लिए मुंबई की टीम से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह मुंबई की टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन को शामिल किया जाएगा। इसके लिए आइपीएल की टेक्निकल कमेटी ने इजाजत दे दी है।
बेहरनेडॉर्फ इस वक्त पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इस चोट की वजह से ही उन्हें आइपीएल के इस सीजन से बाहर होना पड़ा है। अब टीम से उनके बाहर होने की सूरत में प्लेयर रेगुलेशन के तहत मुंबई को उनकी जगह टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का अधिकार दिया गया जो इस लीग के लिए उपलब्ध हैं। इस बात की जानकारी आइपीएल ने मीडिया रिलीज के जरिए दी। मुंबई ने इस अधिकार के तहत न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैक्लेनघन को उनके एक करोड़ की बेस प्राइस पर खरीद लिया।
27 वर्षीय जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 4 विकेट है। 31 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 126, 35 लिस्ट ए मैचों में 44 और 40 टी20 में उनके नाम पर 57 विकेट है। उन्हें आइपीएल के इस सीजन में नीलामी के जरिए मुंबई की टीम ने 1.5 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने मुंबई के लिए 40 टी20 मैचों में 57 विकेट लिए थे।
वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैक्लेनघन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 28 टी20 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 25.26 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 48 वनडे मैचों में कुल 82 विकेट लिए हैं और उनकी औसत 28.20 का है।