indiaprime24.com

इराक में अगवा हुए सभी 39 भारतीयों की मौत : सुषमा स्‍वराज

नई दिल्‍ली : इराक में करीब तीन साल पहले अगवा हुए 39 भारतीय लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने मंगलवार को राज्‍यसभा में इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि 38 लोगों का डीएनए मैच हो गया है, जबकि 39वें का डीएनए 70 प्रतिशत तक मैच हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज द्वारा इस बारे में पुष्टि किए जाने के बाद सुषमा सहित सदन के सभी सदस्‍यों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्‍माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि डीप पेनेट्रेशन रडार के जरिये इसकी पुष्टि की गई कि सभी भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है। सभी के शवों को खोदकर बाहर निकाला गया।

उन्‍होंने बताया कि इराक के मोसुल से अगवा किए गए इन भारतीय नागरिकों के शवों को राजधानी बगदाद भेजा गया। शवों की शिनाख्‍त के लिए DNA सैंपल उनके रिश्‍तेदारों को भेजे गए।

Exit mobile version