नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति बैठक के नतीजे आने से पहले वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स200 अंक से ज्यादा चढ़कर 33,000 के स्तर को पार कर गया. बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 226.85 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,223.62 अंक पर पहुंच गया.
टिप्पणिया कल के कारोबारी सत्र में उतार- चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 73.64 अंक चढ़ा था. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), रील्यटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में 1.50 प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में61.10 अंक यानी0.60 प्रतिशत बढ़कर10,185.45 अंक पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों से सकरात्मक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को देखते हुए निवेशकों के लिवाली गतिविधियां बढ़ाने से बाजार में तेजी नजर आई.