indiaprime24.com

39 भारतीयों की तलाश में इराक के गांवों में घूमे थे वीके सिंह

नई दिल्ली। इराक में 2014 में आईएसआईएस द्वारा 40 भारतीयों को अगवा किये जाने के मामले से निपटने के तरीके को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युद्ध प्रभावित देश में जीवन के प्रमाण की तलाश कर रही थी क्योंकि उन्हें मृत घोषित कर देना हमेशा एक आसान रास्ता था।

सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें खोने का हमें दुख है। लेकिन हमें इस बात का मलाल नहीं है कि हमने प्रयास नहीं किए।’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि इराक में 2014 में अगवा किये गए 40 में से 39 भारतीय मारे जा चुके हैं और उन्हें एक सामूहिक कब्र में दफना दिया गया था। इसके बाद हमलावर रुख अख्तियार करते हुए विपक्ष ने केंद्र पर‘ अंसवेदनशीलता’ के आरोप लगाए।

Exit mobile version