indiaprime24.com

कांग्रेस ने मायावती के बयान का किया स्वागत, महागठबंधन पर कह डाली ये बड़ी बात

लखनऊः जब से बसपा-सपा का गठबंधन हुआ है तब से सभी पार्टियों में इसकी ही चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में यूपी के कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने मायावती के महागठबंधन के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस एक साथ आए थे। सभी दलों ने ये साथ बाखूबी निभाया भी है। लिहाजा आगे भी ये साथ जारी रहेगा।

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस का धन्यवाद देते हुए आगे किसी भी इस तरह के गठबंधन में कांग्रेस को साथ रखने की बात कही है। कांग्रेस की तरफ से ऐसे संकेत देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 2019 में महागठबंधन की राह पर चलेगी।

द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि 2019 आम चुनावों में भाजपा को सत्‍ता से हटाने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़े विपक्ष का आहृवान किया है।

बता दें कि सोमवार को मायावती ने बसपा के पार्टी ऑफिस में एक समीक्षा बैठक की। जिसमें मायावती ने महागठबंधन का फैसला किया है। इसके लिए मायावती ने अन्‍य पार्टियों से आगे आने की मांग की है। मायावती का कहना है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा अन्‍य पार्टियों को भी एकजुट होना होगा। तभी भाजपा को हराया जा सकता है और मोदी सरकार से सत्‍ता ली जा सकती है।

Exit mobile version