indiaprime24.com

उत्तर कोरिया से वार्ता की खातिर दक्षिण कोरिया से कारोबार समझौते को फिलहाल के लिए टाल सकता है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग- उन से अपनी तयशुदा बैठक का अधिक से अधिक लाभ उठाने की खातिर वह दक्षिण कोरिया केसाथ उस कारोबार समझौते को फिलहाल के लिए टाल सकते हैं जिस पर हाल में सहमति बनी है.

ओहायो में बुनियादी ढांचा विषय परआधारित अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर कोरिया के साथ समझौता होने तक मैं इसे रोके रख सकता हूं.’’

टिप्पणिया इस सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि उनके प्रशासन और दक्षिण कोरिया के बीच ‘‘ शानदार( कारोबार) समझौते’’ पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया से समझौता होने तक वह इसे रोके रख सकते हैं.

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की ओर से आए मुलाकात करने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ट्रंप और उन के बीच मुलाकात मई में होगी.

Exit mobile version