indiaprime24.com

IPL 2018: मिचेल स्टार्क के स्थान पर KKR ने दिया इस गेंदबाज को मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल मिचेल स्टार्क के स्थान पर इंग्लैंड के टॉम करेन को मौका दिया है। करेन ने 6 टी20 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। वहीं 8 वनडे मुकाबलों में ये राइट आर्म फास्ट बॉलर 12 शिकार कर चुका है। करेन को अभी तक 2 टेस्ट मैचों में जगह मिली है, जिसमें उन्होंने महज 2 विकेट झटके हैं। अनुभवी स्टार्क को इससे पहले केकेआर ने 9.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

आईपीएल में चुने जाने को लेकर करेन का कहना है कि, “मैं केकेआर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। मैं वहां के माहौल में काफी स्किल्स सीख सकता हूं। मुझे इसका सरे के साथ खेलते हुए बेहद फायदा मिलेगा। साथ ही इंग्लैंड की तरफ से इस साल फिर खेलने की संभावना रहेगी।”

-20 मैच खेला था। टॉम कर्रन ने शुरुआती मैचों के दौरान ही दिग्गजों पर अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे थे। आईपीएल के इतिहास में केकेआर का नाम सबसे सफल टीमों में गिना जाता है। टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस सीजन केकेआर की कप्तानी दिनेश कार्तिक के हाथों में है।

Exit mobile version