indiaprime24.com

‘अक्टूबर’ में क्या-क्या काम करने पड़े वरुण धवन को

‘अक्टूबर’ में वरुण धवन एक होटल में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। ट्रेलर में भी उन्हें होटल में होने वाले तमाम छोटे-छोटे काम करते हुए देखा जा सकता है।

अब मेकर्स ने एेसा वीडियो जारी किया है जिसमें उनके इन कामों को करने का सफर समझाया गया है। वीडियो मजेदार है और निर्देशक शुजित सरकार भी इसमें वरुण का किरदार समझा रहे हैं।

हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में इसके ट्रेलर को लॉन्च किया गया था। ‘अक्टूबर’ में वरुण के संग बनिता संधू हैं। ट्रेलर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी खूब इमोशनल कर देने वाली होगी। इसके ट्रेलर में वरुण को आप उनकी दूसरी फिल्मों से काफी बदला हुआ पाएंगे। शुजित सरकार का जादू उन पर साफ देखा जा सकता है। निर्देशक ने इस एक्टर को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया है।

ट्रेलर काफी उम्मीद जगाता है। ‘अक्टूबर’ रोमांटिक फ़िल्म है। एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि वो शुजित के साथ काम करने को लेकर काफ़ी ख़ुश हैं और शुजित की फ़िल्मी दुनिया को समझने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फ़िल्में अलग क़िस्म की होती हैं।

ये फ़िल्म पहले जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे जल्दी रिलीज किया जा रहा है। इस महीने की 13 तारीख को ये लगेगी। शुजित सरकार की पिछली हिट फ़िल्म ‘पीकू’ थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, इरफ़ान ख़ान और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल्स निभाए थे।

Exit mobile version