बॉलीवुड में कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद ही कम उम्र में कर दी थी. जया ने महज 15 साल की उम्र में निर्देशक सत्यजित रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में काम किया था. उनकी यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी और इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था.
इसके बाद सत्यजित रे के कहने पर ही जया ने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTI) ज्वाइन किया था. यहां उन्होंने अपनी एक्टिंग की कला को पॉलिश किया और वह यहां से गोल्ड मेडल जीत कर पास हुईं. इसके बाद जया ने इंडस्ट्री में ‘उपहार’, ‘अभिमान’, ‘कोरा कागज’, ‘नौकर’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर से भी सम्मानित किया गया.
जया बच्चन और अमिताभ पहली बाल फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में साथ नजर आए थे. उनकी यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में नजर आए. 1973 में जया ने अमिताभ से शादी कर ली थी.
बता दें, जया सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि राइटर भी थीं. 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ की कहानी जया ने ही लिखी थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
जया बच्चन को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए 3 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर मिल चुका है और उन्हें 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर से भी नवाजा गया है. 1992 में जया बच्चन को पद्मश्री अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया था.