indiaprime24.com

IPL खेल सकता है इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज

चेन्नई। अगर सब कुछ चेन्नई सुपर किंग्स के अनुसार रहा तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली का इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना पूरा हो सकता है। चेन्नई आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए अपने चोटिल बल्लेबाज केदार जाधव के विकल्प के रूप में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम से जोडऩा चाहती है।

मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन ने केदार जाधव के विकल्प के रूप में डेविड विली को अपनी टीम से जोडऩे की पहल शुरू कर दी है। विली को अभी आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है। विली ने इंग्लैंड की ओर से 24 टी-20 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि सीएसके के ऑलराउंडर केदार जाधव मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होने के कारण आईपीएल-11 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के कोच माइकल हसी ने कहा कि जाधव की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है।

Exit mobile version