मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले में नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम गौरखपुर में आयोजित सामूहिक निकाह सम्मेलन में शामिल होकर 42 नवयुगलों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्री चौहान ने कल्याणी पुनर्विवाह योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सम्मेलन मेे दो कल्याणी विवाह हो रहे हैं। योजना अनुसार दोनों को दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी नव वधुओं को स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे।