indiaprime24.com

आईडीबीआई बैंक पर लगा 3 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ने आईआरएसी नियमों का पालन न करने के कारण आईडीबीआई बैंक पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि आरबीआई ने 10 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए पत्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई से आईडीबीआई बैंक के शेयर्स गुरुवार को 3 प्रतिशत तक गिर गए.

आपको जानकारी दे दें कि केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना इन्कम रेकग्निशन एंड असेट क्लासिफिकेशन (आईआरएसी) नियमों का पालन नहीं करने के लिए लगाया है.इसके लिए आरबीआई ने 10 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए पत्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसका विपरीत प्रभाव बैंक के शेयरों पर पड़ा है.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह के कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर्स में 2.83 फीसद यानी 3 फीसद तक की गिरावट देखी गई . वहीं दोपहर के 1 बजे बैंक शेयर्स 1.80 फीसद की गिरावट के साथ 70.80 रुपए पर कारोबार करते देखे गए. बैंक का दिन का उच्चतम स्तर 71.10 और निचला स्तर 69.80 का रहा है. वहीं बैंक शेयर्स का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 89.80 और निम्नतम स्तर 50.25 का रहा है.

Exit mobile version