मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के बाद अब शिवराज सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए एक लाख नई नौकरियों का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पिटारे से घोषणाएं करनी शुरू कर दी है।
कर्मचारी संगठनों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह में चौहान ने कहा कि युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। शीघ्र शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व सहित अन्य विभागों में लगभग एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इनकी विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। सरकार पदों में कटौती नहीं करेगी। प्रमोशन में आरक्षण के कारण जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई, उनके लिए भी सरकार कोई रास्ता निकालेगी।