indiaprime24.com

भाई की शादी में ढोल पर यूं जमकर नाचीं सपना चौधरी

नई दिल्ली: सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में पहचान रखती हैं और बिग बॉस में सफल पारी के बाद उनकी लोकप्रियता में और चार चांद लग गए हैं. हाल ही में उनके भाई की शादी हुई है और शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी के भाई की शादी में ‘बिग बॉस-11’ के उनके साथी भी नजर आए थे. अर्शी खान के साथ उनका डांस वीडियो तो खूब वायरल हुआ था. सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ढोल पर जमकर थिरक रही हैं, और उनको इस तरह पूरी मस्ती के साथ नाचते हुए देखकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे ऑन हो जाते हैं लेकिन वे अपनी मस्ती में नाचती रहती हैं.

सपना चौधरी को हरियाणवी या बॉलीवु़ड सॉन्ग पर नाचते तो पहले भी कई बार देखा गया होगा लेकिन ढोल पर इस तरह नाचते हुए पहली बार उनका वीडियो सामने आया है. आखिर उनका इस मौके पर इस तरह डांस करना बनता भी है क्योंकि भाई की शादी रोज-रोज तो होती नहीं. खुशी के मौके पर सपना का ये डांस माहौल को और खुशनुमा बना रहा है.

टिप्पणियां सपना चौधरी बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में अपने स्पेशल नंबर्स से सनसनी फैला चुकी हैं. ‘नानू की जानू’ फिल्म का तो एक सॉन्ग ही सपना चौधरी के नाम पर बेस्ड है और उसमें सपना चौधरी अभय देओल के साथ नजर भी आ रही हैं. अकसर बिग बॉस में नजर आने वाले लोग उसके बाद कहीं खो जाते हैं लेकिन सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी तो और बढ़ गई है, और अब बॉलीवुड में हाथ आजमाती नजर आती रहती है.

Exit mobile version