indiaprime24.com

डेटा लीक पर फेसबुक-कैंब्रिज के जवाबों की जांच कर रही सरकार

नई दिल्ली: डेटा लीक मामले में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका की ओर से दाखिल किए गए जवाब (प्रतिक्रिया) की सरकार “जांच” कर रही है और इस मामले पर बारीकी से नजर रख रही है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उपयोगकर्ताओं का निजी जानकारी गलत तरीके से जुटाने के मामले में फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को उपयोगकर्ताओं और दुनिया भर की विभिन्न सरकारों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

टिप्पणियां भारत सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से डेटा लीक को लेकर जवाब तलब किया था. इसके बाद फेसबुक ने माना कि भारत में करीब 5.62 लाख लोग संभावित रूप से इस घटना से प्रभावित हुए हैं.

अधिकारी ने कहा, “वैश्विक घटनाक्रम के संदर्भ में भेजे गए जवाबों की जांच की जा रही है.” उल्लेखनीय है कि राजनीतिक परामर्शदाता और डेटा विश्लेषण का काम करने वाली कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने 8 करोड़ से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं का व्यक्ति डेटा उनकी जानकारी के बगैर गलत तरीके से हासिल कर लिया.

Exit mobile version