आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में 750 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। अब यह हांगकांग में अपना जलवा दिखा रहा है। केवल 99 स्क्रीन्स पर यह दिखाई जा रही है और इसी से इसने दो वीकेंड के बाद 7.56 करोड़ रुपए जेब में किए हैं।
बता दें कि 19 जनवरी को ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में रिलीज़ की गई थी। लगभग 40 दिन इसने वहां खूब कमाई की। फ़िल्म ने वहां इतनी शानदार ओपनिंग ली थी कि ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ‘दंगल’ ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर 47 दिन में 1200 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया था। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर को देश में रिलीज़ हुई थी और इसने देश में केवल 62 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अद्वैत चंदन निर्देशित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहती है, मगर उसके रूढ़ीवादी पिता उसके इस सपने के ख़िलाफ़ हैं। फ़िल्म में आमिर ख़ान ने एक पंजाबी रैपर का रोल निभाया था, हालांकि ये सिर्फ़ स्पेशल एपीयरेंस थी। लीड रोल्स में ज़ायरा वसीम थीं, जिन्होंने दंगल में महावीर फोगाट बने आमिर की बेटी का किरदार प्ले किया था। सीक्रेट सुपरस्टार में ज़ायरा की मां के रोल में मेहर विज और पिता के किरदार में राज अर्जुन थे।
बताते चलें कि हांगकांग में बॉलीवुड फ़िल्मों को पसंद किया जाता है। आमिर ख़ान की फ़िल्में वहां खासी सफलता हासिल करती रही हैं।