indiaprime24.com

IPL 2018, DD vs KXIP: क्रिस गेल के ‘लक्ष्य-ए-खास’ को रोकना आज दिल्ली के लिए बना बड़ा चैलेंज!

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में पांच में से चार मुकाबले चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सोमवार रात आठ बजे अपने दुर्दिनों को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली के अब तक पांच मैचों में दो ही अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है. उसे पिछले लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों छह विकेट से मात खानी पड़ी थी. वास्तव में डेयर डेविल्स के सामने क्रिस गेल की सुनामी को रोकना आज सबसे बड़ी चुनौती होगी. वजह यह है कि पिछले तीन लगातार मैचों में अर्धशतक जड़ चुके क्रिस गेल आज एक बार फिर से ‘खास मकसद’ लेकर मैदान पर उतरेंगे.

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत फार्म में चल रहे हैं जबकि एक मैच में शानदार पारी खेलने के बाद जैसन रॉय अपने लय को कायम रखने में विफल रहे हैं. इसके अलावा कप्तान गौतम गंभीर सहित अन्य बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में राहुल तेवतिया और ट्रेंट बोल्ट अब तक सात-सात विकेट ले चुके हैं जबकि अन्य गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं.

दूसरी तरफ, पंजाब पांच मैचों में से चार मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर हैं. इस लीग में पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगा. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता क्रिस गेल के बल्ले को खामोश रखने की है. गेल का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है। गेल ने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं. गेल के इस विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब लगातार पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है.

गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं. गेदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन पांच और एंड्रयू टाई अब तक सात विकेट ले चुके हैं. दिल्ली को बेशक घरेलू दर्शकों का समर्थन मिले लेकिन पंजाब की टीम जिस तरह शानदार फार्म में चल रही है, उसे देखते हुए पंजाब को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:

दिल्ली- गौतम गंभीर (कप्तान), जैसन राय ,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ,ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मौरिस, क्रिस मौरिस/जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, ट्रेंट बाउल्ट

पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरोन फिंच, युवराज सिंह, एंट्रयू टाई, बरिंदर सरन, अंकित राजपूत, मुजीब-उर-रहमान

चलिए बात क्रिस गेल के लक्ष्य-ए-खास की भी कर लेते हैं. दरअसल रविवार की समाप्ति के बाद 229 रन के साथ ऑरेंज कैप संजू सैमसन के पास चली गई है. ऐसे में 229 रन बना चुके गेल आज फिर से कैप झटकने के साथ ही एक बड़ी लकीर खींचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

Exit mobile version