indiaprime24.com

शेयर बिक्री से एक अरब डॉलर जुटाएगा यस बैंक

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने सार्वजनिक निर्गम , तरजीही निर्गम या एडीआर और जीडीआर जारी कर एक अरब डॉलर (6,700 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना बनाई है।

यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इस बारे में फैसला बैंक की 12 जून को होने वाली सालाना आम बैठक में किया जाएगा। बैंक ने कहा कि यह राशि पात्र संस्थागत नियोजन, निजी नियोजन या फिर वैश्विक डिपाजिटरी रिसीट्स, अमेरिकन डिपाजिटरी रिसीट््स और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड के जरिए जुटाई जाएगी ।

Exit mobile version