indiaprime24.com

Cannes Film Festival : श्रीदेवी को मिला विशेष सम्मान लेने नहीं पहुंचा परिवार, सुभाष घई ने लिया अवॉर्ड

कान फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को दिए गए विशेष सम्मान को फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिया. पहले चर्चा थी कि इस विशेष सम्मान को लेने के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां भी कान फिल्म फेस्टिवल में जाएंगी. लेकिन उनके परिवार की तरफ से यहां कोई नहीं पहुंचा, इसलिए ये पुरस्कार सुभाष घई ने लिया. श्रीदेवी को टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान श्रीदेवी के सिनेमाई सफर का एक वीडियो भी दिखाया गया. बताया जाता है कि ये सम्मान हर साल दुनियाभर के फिल्म उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है.

Exit mobile version