नई दिल्ली। आइपीएल 2018 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हुआ। ये मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जीत के लिए चेन्नई को 179 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने शेन वॉटसन की शानदार नाबाद शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट शेष रहते 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आइपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया।
महेंद्र सिंह धौनी ने पूरी सीरीज के दौरान शानदार कप्तानी की और अपनी टीम चेन्नई को तीसरी बार आइपीएल चैंपियन बनाया।
चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटस ने 57 गेंदों पर 117 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी और खिताब जीतने में शानदार भूमिका निभाई।
सुरेश रैना ने वॉटसन के साथ शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। रैना ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए।
अंबाती रायडू ने 19 गेंदों पर नाबाद 16 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे।
चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टीम के लिए 36 गेंदों पर 47 रन की काफी अहम पारी खेली।
यूसुफ पठान की 25 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी ने हैदराबाद के स्कोर को 178 तक पहुंचाया।
फाइनल मैच में शिखर धवन की पारी छोटी रही लेकिन ये टीम के लिहाज से काफी अहम थी। उन्होंने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए।
शाकिब अल हसन ने भी 15 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें डीजे ब्रावो ने अपना शिकार बनाया।
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर के छोड़कर टीम के सभी गेंदबाजों लुंगी नजीडी, शर्दुल, करन, ब्रावो और जडेजा को एक-एक विकेट मिले।