indiaprime24.com

काजोल देने वाली हैं Incredible सरप्राइज

मुंबई। सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड स्टार्स द्वारा डबिंग अब एक नया ट्रेंड बन चुका है। बाकी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अब इसी कड़ी में एक और नाम अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कजोल का जुड़ गया है। काजोल ने द इनक्रेडिबल्स 2 के हिंदी वर्जन में हेलेन पार अका इलास्टीगर्ल के किरदार को आवाज दी है।

आईएएनएस के मुताबिक इस बारे में काजोल ने कहा कि, द इनक्रेडिबल्स 2 हमारे जैसे एक परिवार की ही गर्मजोशी भरी कहानी पेश करती है। पर फिर भी वे अलग हैं। कहानी में एेसे कई पल थे जिनसे मैंने खुद को जुड़ा पाया और मुझे पता था इसमें बहुत मजा आएगा। काजोल ने आगे कहा कि, मैं सुपरपॉवर से लैस इस परिवार का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं और मैंने इस फिल्म में अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है। यह फिल्म भारत में 22 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। बता दें कि, इसको लेकर एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर भी किया गया है जिसमें काजोल नजर आ रही हैं। काजोल वीडियो में कह रही हैं कि, मैं कुछ इनक्रेडिबल करने जा रही हूं।

आपको बता दें कि, पाइरेट्स अॉफ द कैरेबियन 5 में जॉनी डेप्पस के किरदार कैप्टन जैक स्पेरो को अरशद वारसी ने आवाज दी थी। हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म डैडपूल2 का इस बार भारतीय फैंस को इंतज़ार था क्योंकि रणवीर सिंह ने डैडपूल2 के हिंदी रूपांतरण के लिए रायन रेनोल्ड्स की आवाज़ बने। अब इस कड़ी में काजोल का नाम जुड़ने जा रहा है। 2014 में आई एनीमेटेड हॉलीवुड फिल्म द इनक्रेडिबल्स का दूसरा पार्ट द इनक्रेडिबल्स 2 है जो जून में रिलीज होने जा रहा है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में काजोल का मोम का पुतला लगाया गया हैl कुछ दिन पहले अपने वैक्स स्टैचू को अनविल करने काजोल वहां गई थीं अपनी बेटी निस्सा के साथ। इस मौके पर उन्होंने सेल्फी और एक वीडियो लिया गया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी काजोल ने 1992 में बेखुदी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था l बाद में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ एक रोमांटिक जोड़ी बनाईl दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे इसका बड़ा उदाहरण है l हाल के वर्षों में उन्होंने फिल्मों में काम करना कम दिया हैl तीन साल पहले वो शाहरुख़ के साथ दिलवाले में दिखीं थीं और पिछले साल धनुष की तमिल फिल्म वीआईपी 2 में l इस साल सितंबर में वो प्रदीप सरकार की फिल्म ईला में नज़र आएंगी और शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो में एक गेस्ट अपीयरेंस में भी l फिल्म ईला को काजोल के पति अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी कहानी आनंद गांधी के नाटक ‘बेटा, कागड़ो’ पर आधारित है। काजोल एकल मां और भावी गायिका के किरदार में हैं।

Exit mobile version