indiaprime24.com

IPL में धूम मचाते ही बोले राशिद खान, ‘अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के बाद मैं सबसे लोकप्रिय’

IPL 2018 में अपनी गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित होने वाले अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर ने खुद की तुलना राष्ट्रपति अशरफ गनी से कर दी। इस 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी का कहना है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के बाद वह देश के सबसे लोकप्रिय शख्स हैं।
टाईम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक राशिद खान से जब पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के शीर्ष क्रिकेटर्स जैसा सम्मान पाते हैं तो उन्होंने शर्माते हुए कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, देश के राष्ट्रपति के बाद, शायद मैं वह व्यक्ति हूं जो अफगानिस्तान में सबसे लोकप्रिय है।’

बता दें कि राशिद की टीम को आईपीएल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मगर फाइनल क्वालीफायर में केकेआर के खिलाफ राशिद खान ने अकेले अपने दम पर हैदराबाद को टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करा दिया था। राशिद के इस शानदार खेल के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तक उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे।

अशरफ गनी ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि, ‘अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने पर तहेदिल से आभारी हूं। राशिद ने साबित किया कि अफगानिस्तान के पास क्या बेस्ट है। वह क्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं। हम उन्हें (राशिद खान को) जाने (किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे) नहीं देंगे।

Exit mobile version