indiaprime24.com

चेन्नई से तूतीकोरिन के लिए उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन सेवा कंपनी इंडिगो ने ‘उड़ान’ योजना के तहत चेन्नई से तूतीकोरिन के लिए 3 दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। ये उड़ानें 26 जुलाई से तमिलनाडु के दोनों शहरों के बीच शुरू की जाएगी।

तूतीकोरीन उसके नैटवर्क में शामिल होने वाला 53वां गंतव्य है। इस मार्ग पर ए.टी.आर. विमानों का परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही चेन्नई और कालिकट के बीच दैनिक उड़ानों की संख्या भी 26 जुलाई से एक से बढ़ाकर दो की जाएगी। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हुबली की तरह ही तूतीकोरिन भी महत्वपूर्ण बाजार है तथा तेजी से औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। हम इन नए मार्गों पर किफायती दरों पर टिकट उपलब्ध करा रहे हैं।

Exit mobile version