बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी योग के महत्व को बखूबी समझती हैं. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जहां पिछले डेढ़ दशक से योग कर रही हैं, वहीं मलाइका अरोरा और करीना कपूर भी फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करतीं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जानते हैं एक्ट्रेसेस के योग के बारे में.
शिल्पा शेट्टी : शिल्पा के फिटनेस सीक्रेट में योगा का अहम रोल है. वे अपने वर्कआउट फोटो और वीडियो से सबका ध्यान खींचती रहती हैं. कुछ महीने पहले शिल्पा ने अपने शीर्षासन से सबको चौंका दिया था. वे पिछले 15 सालों इस आसन को कर रही हैं.
मलाइका अरोरा: मलाइका को भी फिटनेस फ्रीक के रूप में जाना जाता है. अकसर जिम जाने और आने की उनकी तस्वीरें सामने आती हैं. मलाइका कई जटिल योगा से खुद को फिट रखती हैं.
करीना कपूर खान: करीना ने प्रेग्नेंसी के बाद वापस अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए योग का सहारा लिया था. करीना के ट्रेनर कहते हैं कि वे अपने शरीर को बेहतर ढंग से जानती हैं, साथ ही ये भी कि कौन सी आसन उनके लिए काम करेगी
जैकलीन फर्नांडीज:जैकलीन भी योग का महत्व बखूबी समझती हैं. जैकलीन ने उस समय सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने पोल पर बॉडी बेलेंस के साथ योग किया था
आलिया भट्ट: आलिया वैकेशन के दौरान भी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं. उन्होंने उस समय एंटी ग्रेविटी या एरियल योग किया था, जब वे मालदीव के फैमिली ट्रिप पर थीं.