indiaprime24.com

इस भारतीय बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में फिर खेली तूफानी पारी, तोड़ चुका है कोहली का रिकॉर्ड

नई दिल्ली । इन दिनों इंडिया ए क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां वो इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ खेल रही है। इंडिया ए टीम के इस दौरे पर एक भारतीय बल्लेबाज़ रनों का अंबार लगा रहा है। इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में इंडिया ए टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल ने एक और शानदार शतक ठोक दिया। ये उनका इस दौरे पर तीसरा शतक रहा।

इंग्लैंड लायंस के शेर मयंक के आगे ढेर

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में मयंक और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। पिछले मैच के शतकवीर मयंक ने इस मैच में भी सेंचुरी लगाई। इंडिया ए के इस ओपनिंग बल्लेबाज़ ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए। शुभमन गिल 80 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया।

विंडीज़ ए के खिलाफ भी ठोका शतक

इस त्रिकोणीय सीरीज़ के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ भी मयंक अग्रवाल ने शतक ठोका था। कैरिबियाई टीम के खिलाफ मयंक ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 11 चौके, 2 छक्के भी निकले थे। मयंक की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 222 रन के लक्ष्य को 38.1 ओवर में ही हासिल करते हुए वेस्टइंडीज़ ए को मात दे दी थी। इस मैच में मयंक ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की मैराथन साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। शुभमन गिल ने भी इस मैच में अर्धशतक ठोका था।

लिसेस्टरसर के खिलाफ भी ठोकी थी सेंचुरी

लिसेस्टरसर के खिलाफ हुए मैच में भी मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोका था। उनके बल्ले से 151 रन निकले थे और उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों का सामना किया था। मयंक ने अपनी पारी में 18 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 142.45 का रहा था।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ है मयंक

मयंक अग्रवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ है जो न तो सचिन तेंदुलकर बना सके और न ही मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस उपलब्धि तक पहुंच सके हैं। मयंक अग्रवाल भारत के घरेलू क्रिकेट में एक सीज़न में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। मयंक ने इसी साल विजय हजारे ट्राफी के 8 मैचों में 3 शतक और चार अर्धशतक ठोके थे। विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में उन्होंने 109, 84, 28,102, 89, 104, 81 और 90 रन बनाए थे।

मयंक अग्रवाल के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा था और उन्होंने इस बार एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 723 रन बनाए थे। उनसे पहले इस टूर्नामेंट कोई भी बल्लेबाज़ इतने रन नहीं बना सका था। साल 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607 तो वहीं साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

Exit mobile version