indiaprime24.com

सिंडिकेट बैंक की 7,840 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

नई दिल्ली: सिंडिकेट बैंक सरकार को तरजीही शेयर आवंटित करने समेत विभिन्न माध्यमों से शेयर जारी कर 7,840 करोड़ रुपए तक जुटाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वीरवार को हुई वार्षिक आम बैठक में पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा गया।

बैंक ने कहा कि विशेष प्रस्ताव के तहत वह विभिन्न माध्यमों से इक्विटी शेयर सृजित कर पांच हजार करोड़ रुपए जुटाएगा। इसके अलावा वह तरजीही आधार पर 37,59,76,691 शेयर सरकार को आवंटित कर 2,839 करोड़ रुपए जुटाएगा।

Exit mobile version