मुंबई। साल 1972 में आई क्लासिक पाकीज़ा तो लोगों को हमेशा ही याद रहती है क्योंकि इस फिल्म में मीना कुमारी ने यादगार रोल निभाया था। वैसा ही कुछ अब चित्रांगदा सिंह करने जा रही हैं।
ऐसा होगा फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर 3 में। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी इस फ्रेंचाईजी के तीसरे भाग में चित्रांगदा सिंह की एंट्री हुई है। फिल्म में उन्होंने एक गाना किया है जो आपको फिल्म पाकीज़ा में मीना कुमारी के किये गए गानों की याद दिला देगा। साहब बीवी और गैंगस्टर 3 को अपनी बड़ी वापसी मान रही चित्रांगदा इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वो इस फिल्म के लिए तिग्मांशु की पहली पसंद रही हैं। फिल्म में चित्रांगदा का किरदार प्यार पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रने वाला है। चित्रांगदा ने इस गाने के लिए भी काफी रिहर्सल की थी। वो कहती हैं कि फिल्म का ये तीसरा भाग काफ़ी रोचक और अलग अलग पैंतरों से भरा होगा। साहब बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त लीड रोल में नज़र आएंगे जो गैंगस्टर बने हैं। फिल्म में कबीर बेदी और नफीसा अली की भी अहम् भूमिका है और काफी समय के बाद दीपक तिजोरी भी बड़े रोल में होंगे।
साहब और बीवी के बीच एक गैंगस्टर के आने और बीवी को उससे प्यार हो जाने की कहानी पर बनी इस फ्रेंचाईजी में साहब के रोल में जिमी शेरगिल और बीवी के रोल में माही गिल पहले की तरह तीसरे भाग में भी होंगे। फिल्म 27 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। साल 2011 में आई साहब बीवी और गैंगस्टर में रणदीप हुडा ने गैंगस्टर का रोल निभाया था और उसके दो साल बाद आई साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में इरफ़ान गैंगस्टर बने थे।
चित्रांगदा पिछले साल तब विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ को बीच में ही छोड़ दिया थाl वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कुछ इंटीमेट सींस को लेकर सहज नहीं हो पा रही थीं, इसलिए उन्हें फ़िल्म छोड़ दी। हालांकि फ़िल्म के राइटर गालिब असद भोपाली ने बताया था कि उन्होंने जिस सीन के बारे में बातचीत की थी, वह सीन शूट भी हो चुका थी। साथ ही उन्होंने बताया कि चित्रागंदा के पास लगभग तीन सालों से स्क्रिप्ट थी। उस वक़्त उन्होंने कुछ नहीं कहा था। अगर उन्हें वाकई वैसे सीन करने से परहेज़ था, तो उन्होंने तीन सालों में क्यों नहीं कहा।