भोपाल। सीएम हाउस पर अखिल भारतीय किरार समाज के सम्मान में समारोह का आयोजन किया है। मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए सीएम शिवराज ने कहा कि दहेज प्रथा को खत्म करने में नागर-धाकड़ समाज ने आदर्श प्रस्तुत किया है। इस दौरान सीएम मंच से पत्नी साधना के साथ गीत गाते भी नजर आये।
सीएम ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों में किरार समाज अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों, प्रतिभावान विद्यार्थियों और युवाओं के विकास के लिये कई योजनाएं लागू की है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके इसका उत्तरदायित्व समाज के लोगों को लेना होगा। सीएम ने कहा कि समाज की बहनों द्वारा पिपरिया में सामूहिक विवाह का संचालन जाना एक सराहनीय पहल है।
कमजोर और जरुरत मंदों की मदद लिये आगे आये समाज के लोग
सीएम शिवराज सिंह ने किरार महासभा से आव्हान करते हुये कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंदों की मदद के लिये सामूहिक प्रयास करें। बोहरा समाज का उदाहरण देते हुये कहा कि समाज के सदस्य आपस में राशि एकत्र कर जरूरतमंद परिवार को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर किये जाने वाले प्रयास व्यापक और भव्य हो सकते हैं। इसका विराट स्वरूप अखिल भारतीय किरार, धाकड़, क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने महासभा द्वारा सम्मेलन में सामूहिक विवाह और प्रदर्शनी के आयोजनों की सराहना करते हुए और बड़े स्तर पर सामूहिक विवाह कराये जाने की अपेक्षा की।
इस दौरान किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने कहा कि महासभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका में रिकार्ड 1490 बायोडेटा का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने पूर्ण सांस्कृतिक मान्यताओं और वैवाहिक रस्मों के अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुये। परिचय सम्मेलन में सहयोग करने वाले सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ेगा। महासभा के कार्यों में सब की समान जिम्मेदारी है। इसे सबको मिलकर करना है।