indiaprime24.com

PAK: इस डर के कारण प्रधानमंत्री पद के सभी दावेदार कम से कम 3 सीटों पर लड़ रहे चुनाव

इस्‍लामाबाद: इस बार पाकिस्‍तान के आम चुनाव कई कारणों से अंतराष्‍ट्रीय सुर्खियां बटोर रहे हैं. पाकिस्‍तान के हालिया दौर में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब कई अहम चेहरे चुनाव में किसी न किसी कारण नहीं उतर पाए. पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है. इसके साथ ही कई अहम चेहरों के चुनावी हलफनामों में कोई न कोई त्रुटि पाई गई. इस कारण कई प्रत्‍याशियों के नामांकन रद कर दिए गए. इसका असर यह हुआ कि प्रधानमंत्री पद के सभी अहम दावेदार अंतिम समय में चुनावी प्रक्रिया से बाहर होने के डर से किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, लिहाजा ऐसा हर प्रत्‍याशी कम से कम तीन जगहों से चुनाव लड़ रहा है. पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं.

शहबाज शरीफ
इस संदर्भ में प्रसिद्ध अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ तीन प्रांतों के चार निर्वाचन क्षेत्रों एन ए-132 (लाहौर), एन ए-192 (डेरा गाजी खान), एन ए-249 (कराची) और एन ए-3 (स्वात) से चुनाव लड़ रहे हैं.

इमरान खान
क्रिकेटर से नेता बने और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान पांच निर्वाचन क्षेत्रों-एन ए-35 (बन्नू), एन ए-53 (इस्लामाबाद), एन ए-95 (मियांवाली), एन ए-131 (लाहौर) तथा एन ए-243 (कराची) से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिलावल भुट्टो-जरदारी
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी तीन सीटों-मलकंद, लाहौर और लरकाना की एक-एक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पिता आसिफ अली जरदारी एन ए-213 (शहीद बेनजीराबाद) से चुनाव लड़ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान डेरा इस्माइल खान के एन ए-38 और एन ए-39 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में हैं.

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान रावलपिंडी की एन ए-59 और एन ए-63 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. जमात ए इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक एन ए-7 सीट (लोअर दीर) तथा एन ए-23 सीट (चारसद्दा) से चुनाव मैदान में हैं. वह वर्तमान सीनेटर हैं. अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख असफंदयार वली खान एन ए-24 (चारसद्दा) से चुनाव मैदान में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एन ए-158 (मुल्तान) सीट से चुनाव मैदान में हैं, जबिक उनके बेटे अली मूसा गिलानी और अली कादिर गिलानी एन ए-157 और एन ए-154 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई एन ए-263 सीट से चुनाव मैदान में हैं.

नेशनल असेंबली और विधानसभाओं की 849 सामान्य सीटों के लिए 11,800 से अधिक प्रत्‍याशी
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं की 849 सामान्य सीटों पर 25 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में 11,855 उम्मीदवार मैदान में हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसके अनुसार नेशनल असेंबली की 272 सामान्य सीटों पर 3,459 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तथा चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सामान्य सीटों पर 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं. नेशनल असेंबली लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित इकाई है जिसमें कुल 342 सदस्य होते हैं. इनमें से 272 सीधे निर्वाचित किए जाते हैं, जबकि 60 सीट महिलाओं तथा 10 सीट धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.

डॉन अखबार के अनुसार इस बार नेशनल असेंबली की 272 सामान्य सीटों के लिए कुल 3,459 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1,623 उम्मीदवार पंजाब से, 824 सिंध से, 725 खैबर पख्तूनख्वा से और 287 उम्मीदवार बलूचिस्तान से हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सामान्य सीटों पर 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं.

डॉन अखबार ने यह भी लिखा है कि आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार के चुनाव में 2013 के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या में काफी कमी आई है. 2013 में 15,629 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से 4,671 उम्मीदवार नेशनल असेंबली के लिए तथा 10,958 उम्मीदवार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए थे.

Exit mobile version