indiaprime24.com

पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन के विदेश जाने पर रोक

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी बैंक खातों के मामले में ताजा रहस्योद्घाटन के बाद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर के विदेश जाने पर रोक लगा दी है। अदालत ने रविवार को उनके देश से बाहर जाने पर रोक के आदेश दिए।जियो टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस साकिब निसार ने 20 लोगों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने के आदेश दिए, इनमें जरदारी और फरयाल शामिल हैं।

इस सूची में शामिल लोगों पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक होती है। चीफ जस्टिस ने फर्जी बैंक खातों की जांच की सुस्त रफ्तार के बाद यह आदेश दिए। शुक्रवार को संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) ने सेंट्रल डिपोजिटरी कंपनी के अध्यक्ष एवं समिट बैंक के उपाध्यक्ष हुसैन लावाइ को हिरासत में लिया था। लावाइ जरदारी के निकट सहयोगी हैं। एफआइए के सूत्रों के अनुसार, एक महिला समेत सात लोगों के नाम पर 29 बैंक खाते खोले गए। इनमें से 18 से 19 खाते अकेले समिट बैंक में खोले गए हैं।

Exit mobile version