indiaprime24.com

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जारी हुई रैंकिंग, जानिए किस नंबर पर हैं विराट व जो रूट

नई दिल्ली । श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर आ गए हैं। आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जारी की गई। टेस्ट रैंकिंग में टॉप के पांच बल्लेबाज अपनी जगह पहले के मुताबिक ही बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के बैन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम हैं जबकि विराट कोहली व जो रूट दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इनके बाद केन विलियमसन और डेविड वार्नर हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने एक स्थान का छलांग लगाया है और वो आठवें नंबर पर आ गए हैं जबकि एडेन मार्करम और डीन एल्गर फिसलकर क्रमश: नौवें और दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जेम्स एंडरसन ने एक स्थान का छलांग लगाया है और वो नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत वो दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज के तौर पर करेंगे। एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा को पीछे छोड़ा। रबादा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा रैंकिंग में तीसरे जबकि फिलेंडर और अश्विन चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। श्रीलंका के सीनियर स्पिनर रंगना हेराथ जिन्होंने इंग्लैंड सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही है वो आठवें नंबर पर मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज जरूर बनना चाहेंगे। विराट के पास टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है क्योंकि स्मिथ अगले वर्ष तक बैन की वजह से टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। विराट फिलहाल स्मिथ से 25 अंक पीछे हैं।

टेस्ट रैंकिंग के टॉप टेन बल्लेबाज-

स्टीव स्मिथ

विराट कोहली

जो रूट

केन विलियमसन

डेविड वार्नर

चेतेश्वर पुजारा

दिमुथ करुणारत्ने

दिनेश चंडीमल

डीन एल्गऱ

एडेन मार्करम

टॉप टेन बॉलर्स-

जेम्स एंडरसन

कगीसो रबादा

रवींद्र जडेजा

वर्नोन फिलेंडर

आर अश्विन

पैट कमिंस

ट्रेंट बोल्ट

र्ंगना हेराथ

नेल वैगनर

जोश हेजलवुड

Exit mobile version