indiaprime24.com

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी पर बनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुुड में इन दिनों बायोपिक का चलन चल रहा है तो भला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक कैसे नहीं बनती। दरअसल, पीएम मोदी की जिंदगी पर शॉर्ट फिल्म निर्देशक मंगेश हडावले ने बनाई है। मंगेश मोदी के जीवन से काफी प्रभावित हैं। उनकी यह फिल्म नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब ‘सामाजिक समरसता’ पर आधारित है।

मोदी पर बनने वाली ये शॉर्ट फिल्म 32 मिनट की है जिसमें मुख्य किरदार का नाम नरू है। फिल्म में पीएम के बचपन को दिखाया जाएगा। 29 जुलाई को हॉटस्टार पर यह फिल्म रिलीज होगी। बाल कलाकार धैर्य दर्जी ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में आजादी के बाद के समय को दर्शाया गया है।

रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया कि ‘राष्ट्रपति भवन में आज एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखी। मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बचपन, मासूमियत और भाई-चारे की कहानी दर्शाई गई है।’

फिल्म के निर्देशक मंगेश हडावले ने मराठी फिल्म ‘टिंग्या’ को प्रोड्यूस किया था। जबकि उन्होंने हिंदी फिल्म ‘देख इंडियन सर्कस’ भी बनाई थी। फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे। मंगेश ने फिल्म के बारे में बताया कि वो दूसरों के लिए जीने वाले नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। फिल्म में पीएम मोदी से ज्यादा नरू की कहानी को दिखाया गया है।

मंगेश ने आगे बताया कि पीएम मोदी की किताब एक प्ले के साथ शुरू होती है जिसका नाम है ‘पीलो फूल’। जब वो 10 साल के थे तो उसमें भाग लिया करते थे। कहानी एक दलित महिला की है जो मंदिर से पीले फूल लेना चाहती है ताकि उसके बेटे की जिंदगी को बचाया जा सके।

Exit mobile version