देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ खुल गया है, बाजार में इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि इसमें बड़े मुनाफे की उम्मीद है. एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 27 जुलाई तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1095 से 1100 रुपये तय किया गया है. इश्यू की लॉट साइज 13 शेयर हैं यानी इसमें आपको कम से कम 14,300 रुपये लगाने होंगे. कंपनी की इस आईपीओ से 2794 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस इश्यू के तहत 2.54 करोड़ शेयर बिकेंगे.
कितना पैसा लगा सकते हैं- एचडीएफसी एएमसी के आईपीओ के लिए 1,095-1,100 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है. अगर आसान शब्दों में समझें तो एक निवेशक कम से कम 13 शेयर के लिए अप्लाई कर सकता हैं. इसके आपको कम से कम 14,300 रुपये लगाने होंगे. ऊपरी कीमत पर इसकी वैल्यूएशन 32 गुना नजर आती है. एचडीएफसी एएमसी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाला घरेलू फंड हाउस है.
क्या करती हैं कंपनी- एचडीएफसी एएमसी देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी हैं. ये कंपनी शेयर बाजार म्युचूअल फंड्स कारोबार कराती है.
एचडीएफसी से क्या संबंध है- ये कंपनी एचडीएफसी की सब्सिडियरी कंपनी है. इस आईपीओ में एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ अपनी हिस्सेदारी वाले शेयर बेचेंगे. दोनों मिलकर अपनी 12.01 फीसदी हिस्सेदारी कम करेंगे. यह आईपीओ के बाद कंपनी के पेड-अप कैपिटल का 10.46 फीसदी है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी- इस आईपीओ के बाद कंपनी में एचडीएफसी का हिस्सा 57.3 फीसदी से घटकर 53.2 फीसदी रह जाएगा. वहीं, स्टैंडर्ड लाइफ का हिस्सा 38.2 फीसदी से घटकर 30.2 फीसदी रह जाएगा. एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम एसेट अंडर मैनेजमेंट 307500 करोड़ रुपये है.
क्या आईपीओ महंगा है?-कंपनी की वैल्यूएशन (कीमत) इससे पहले शेयर बाजार में सूचीबद्ध इकलौती प्रतिद्वंद्वी रिलायंस निपॉन एएमसी की तुलना में करीब 20 फीसदी प्रीमियम पर है. रिलायंस निपॉन फिलहाल डिस्काउंट पर कारोबार कर रही है. पिछले साल अक्टूबर में आए इस आईपीओ को 81.54 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था.
अन्य कंपनियों से कितनी बेहतर- कंपनी के कुल एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में इक्विटी आधारित एयूएम की हिस्सेदारी 51.3 फीसदी है. इस मामले में इंडस्ट्री औसत 43.2 फीसदी की है. इस एएमसी के पास 209 शाखाएं हैं. कंपनी के वितरकों की संख्या 65,000 से अधिक है, जो दर्शाता है कि इसका नेटवर्क कितना विस्तृत है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज का मानना है कि एचडीएफसी एएमसी ब्रांड की छवि काफी सकारात्मक है. आधिक मार्जिन के इक्विटी आधारित एयूएम, स्थाई आरओई, व्यापक वितरण नेटवर्क और बेहतर डिविडेंड भुगतान कंपनी के पक्ष में काम करते हैं.
एंजेल ब्रोकिंग ने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं हैं. मजबूत रिटर्न अनुपात, बेहतर एसेट क्वालिटी, अधिक डिविडेंड भुगतान और निवेश के शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड इसे एक बेहतर विकल्प बनाते हैं. ब्रोकरेज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी.
सेंट्रम ब्रोकिंग का मानना है कि इंडस्ट्री में अग्रिम पंक्ति में होने के कारण कंपनी को फायदा मिलेगा और यह बेहतर मुनाफा कमा सकता है. ब्रोकेरेज ने एचडीएफसी एएमसी के आईपीओ को विश्वसनीयता के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.