सत्ताधारी पक्ष भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह 2019 चुनावों की तैयारी के तहत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचेंगे. यहां शाह अगले साल होने वाले कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए पूरे विधि विधान से पूजा करेंगे.
अमित शाह का सुबह करीब नौ बजे इलाहाबाद पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां पर वो जूना अखाड़ा मौजगिरी आश्रम में योग सिद्धि ध्यान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद 11.05 मिनट पर वो सीधे संगम के पास लेटे हनुमान मंदिर जायेंगे. यहां शाह कुंभ मेले के निर्विघ्न रुप से संपन्न होने के लिये पूजा अर्चना करेंगे.
बजरंग बली की उपासना करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष मां गंगा की पूजा कर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रार्थना करेंगे. पूजा के कार्यक्रम के बाद शाह साधु-संतों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान कुंभ की चर्चा के दौरान वह साधु-संतों के साथ भोजन भी कर सकते हैं.
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समेत कई दूसरे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के निमंत्रण पर ही अमित शाह कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिये पूजा करने इलाहाबाद पहुंच रहे हैं.
पूजा-पाठ करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. जिसमें कुंभ मेला की तैयारियों से जुड़े मुद्दो पर संतों के साथ मंथन करेंगे.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष इससे पहले नासिक और उज्जैन कुंभ मेले के सकुशल पूरा होने के लिये पूजा कर चुके हैं. उसी कड़ी में शुक्रवार को वो इलाहाबाद में मां गंगा के साथ ही हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे.