indiaprime24.com

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अश्विन हुए बाहर

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त को शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। खबर आई है कि टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए हैं। एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दौरान उनके दाएं हाथ में छोटी सी चोट लगी है जिसकी वजह से वह दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

राहत की बात यह है कि टीम प्रबंधन ने अश्विन की चोट को मामूली बताया है और डाॅक्टर ने उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले आराम करने के लिए कहा है। इस वक्त भारतीय टीम में सबसे अनुभवी स्पिनर अश्विन ही हैं, ऐसे में अगर वह इस सीरीज में नहीं खेल पाए तो भारत के लिए काफी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। टेस्ट रैंकिंग वह तीसरे पायदान पर काबिज हैं। भारतीय टीम मौजूदा समय में एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही हैं।

अगर एसेक्स के साथ खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच की बात करें तो भारत ने एसेक्स काउंटी को बैकफुट पर पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए। वहीं एसेक्स ने दिन का खेल खत्म होने तक 237 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए हैं। वह अभी भी भारत से 158 रन पीछे है।

Exit mobile version