indiaprime24.com

विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह मप्र में डालेंगे डेरा, भोपाल नहीं इंदौर होगा कंट्रोल रूम

इंदौर. मप्र विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल की बजाय इंदौर में डेरा डालेंगे। चुनाव का कंट्रोल रूम भोपाल के स्थान पर इंदौर में बनाए जाने की प्रबल संभावना है। मप्र के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव एक साथ होंगे अत: इंदौर में एयर कनेक्टिविटी को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

– इंदौर नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने से कहा कि अमित शाह का यह स्वभाव है कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं वे उस राज्य की राजधानी को अपना मुख्यालय बना लेते हैं। मप्र में भोपाल के स्थान पर इंदौर में चुनाव का कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है, इसकी प्रबल संभावना है, हालांकि फिलहाल इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्षगोविंद मालू का कहना है कि विधानसभा चुनाव का बेस कैंप इंदौर में बनाने की चर्चा चल रही है, लेकिन इसका निर्णय केन्द्रीय कमेटी द्वारा लिया जाएगा।

बदला अपना इरादा : भाजपा सूत्रों के अनुसार तीन राज्यों में एक साथ होने वाले चुनावाें को देखते हुए अमित शाह ने अपना इरादा बदला है और अब वे भोपाल की जगह इंदौर में अपना कंट्रोल रूम बनाएंगे और यहीं से तीनों राज्यों की चुनावी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद एमपी में यह पहला विधानसभा चुनाव है। 2014 लोकसभा में बहुमत हासिल करने के बाद शाह और मोदी की जोड़ी ने कई राज्यों में जीत हासिल कर कांग्रेस मुक्त देश बनाने का आह्वान किया था, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है, इस कारण मप्र, राजस्थान और छग में होने वाले चुनावों में भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

बेहतर एयर कनेक्टिविटी : इंदौर को अपना चुनाव मुख्यालय बनाए जाने के पीछे यहां से अन्य शहरों के लिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी का होना है। इंदौर के बाजाय भोपाल से अन्य शहरों के लिए नियमित फ्लाइट की संख्या कम है इसके चलते भी भोपाल के स्थान पर इंदौर को प्रथमिकता दी जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भोपाल से केवल 4 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है, जबकि इंदौर से 13 शहरों के लिए नियमित फ्लाइट है। ऐसे में इंदौर को बेस कैंप बनाने से अमित शाह भोपाल, जयपुर और रायपुर प्रतिदिन आ-जा सकेंगे।

यहीं से बनेगी तीन राज्यों की रणनीति :तीनों राज्याें की चुनावी रणनीति इंदौर बेस कैंप में ही तैयार की जाएगी। इसके लिए शाह के साथ उनकी टीम भी इंदौर में डेरा डालेगी। चुनाव के दौरान भाजपा का सोशल मीडिया सेंटर भी इंदौर से काम करेगा।

Exit mobile version