indiaprime24.com

वॉकहार्ट को पहली तिमाही में 86 करोड़ रुपए का घाटा

बिजनेस डेस्कः फार्मा कंपनी वॉकहार्ट को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 86 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 410 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आमदनी 13.13 प्रतिशत बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 891 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी के भारत, अमेरिका तथा आयरलैंड के कारोबार में क्रमश: 30, 20 और सात प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, ब्रिटेन का कारोबार सात प्रतिशत घटा।

Exit mobile version