indiaprime24.com

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया हिंदुस्तानी गाना, यूजर्स बोले- ‘गद्दार हो तुम’

सोशल मीडिया पर किसी भी सेलिब्रिटी का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी को ट्रोल किया जाता है। ताजा मामला पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का है। मौका था न्यूयॉर्क में आयोजित पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में आतिफ असलम ने बॉलीवुड का गाना गा दिया फिर क्या था सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक कि पाकिस्तान की मुख्य धारा की मीडिया को भी उनकी आलोचना करने से गुरेज नहीं हुआ।

पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम के इंडियन सॉन्ग गाने पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। आतिफ ने बॉलीवुड में कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं लेकिन पाकिस्तानी लोगों को आतिफ का बॉलीवुड गाना रास नहीं आया। एक यूजर ने उनकी आलोचना करते हुए लिखा- ‘आतिफ असलम तुम्हारे लिए अब कोई सम्मान नहीं है।’’

एक दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार की बात कही है। एक ने लिखा- आतिफ असलम का बहिष्कार करो तुमने अपने वतन के साथ गद्दारी की है। हम सभी का दिल तोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा- शर्म करो आतिफ जिस देश में रहते हो उसी के साथ गद्दारी…अगर तुम्हें भारत पसंद है तो निकल जाओ हमारे वतन से। तुम जैसे लोगों की वजह से ही हमारा वतन बदनाम होता है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये अफवाह भी फैलाई गई कि गाना गाने के बाद आतिफ असलम ने न्यूयॉर्क में आजादी परेड के दौरान अपने हाथ में पाकिस्तान का झंडा लेने से इनकार कर दिया। हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आतिफ ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा- ‘सब्ज झंडा मेरी पहचान है और मेरे प्रशंसक जानते हैं कि मैं इसका एहतराम करना अच्छी तरह जानता हूं। मुझे बहुत खुशी और फक्र है कि मेरे प्रशंसक फेक प्रोपोगेंडा का जवाब देना अच्छी तरह जानते है। मुझे उम्मीद है कि नए पाकिस्तान में उन सब लोगों को इज्जत देना जान जाएंगे जिन्होंने पाकिस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

हालांकि गायक शफकत अमानत अली सहित कई लोगों ने इस संबंध में आतिफ असलम का बचाव भी किया है। अली ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है। गायक शफकत अमानत अली ने कहा संगीत की कोई जुबान नहीं होती है और न ही वह भारत या पाकिस्तान का हो सकता है।

Exit mobile version