होशंगाबाद। जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें बढ़ गई हैं तो बड़े नेता भी एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। बयान जारी किए जा रहे हैं। अब कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह को खास गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है।
भीख मांगकर देंगे गिफ्ट
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के विरोध के चलते शहर में युवक कांगे्रस ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भीख में मिले एक-एक रुपए से साइकिल खरीदकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट करेगी।
शहरभर से मिले छह सौ रुपए
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फैजानउल हक ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूरे शहर में भीख मांगकर करीब छह सौ रूपए एकात्रित किए हैं। इन पैसों से 16 अगस्त को साइकिल खरीद कर मुख्यमंत्री को भेंट की जाएगी। इससे पहले युवक कांग्रेस ने रैली निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार, प्रभारी नंदा म्हात्रे, अक्षय दीक्षित सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
इधर, गांव-गांव चौपाल लगाने की तैयारी
सिवनीमालवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को स्थानीय तिवारी धर्मशाला में सिवनीमालवा विधानसभा के चारों ब्लाकों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के संभागीय पर्यवेक्षक राजेश गर्ग, जिला पर्यवेक्षक नंदा म्हात्रे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने, जिला प्रभारी सुनील जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर गांवों में चौपाल लगाकर वर्तमान सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा के सिवनीमालवा, डोलरिया, केसला सुखतवा, शिवपुर ब्लॉकों में बड़ा आंदोलन किए जाने की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान जिला प्रभारी व प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल ने कहा कि चुनाव की टिकट मांगों तो पूरी दमदारी के साथ मांगो।