indiaprime24.com

अटल जी के आवास पर पहुंच कर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल/नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए देशभर के नेता उनके दिल्ली आवास पहुंच रहे हैं। सीएम शिवराज ने भी उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज ट्विटर पर श्रद्धांजलि की फोटो शेयर करते हुए लिखा –
आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चरणों में मेरा सादर प्रणाम। आपकी चिरनिद्रा से यह आवास ही नहीं, पूरा देश नि:शब्द हो गया है।

सीएम शिवराज ने वाजपेयी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए, अपने परिवार के साथ वाजपेयी से मुलाकात की फोटो भी शेयर की है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा –
अब अनमोल स्मृतियां ही शेष रह गई हैं। आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के सर्वमान्य नेता ही नहीं, बल्कि हमारे लिए तो ऐसे पितृतुल्य अभिभावक थे, जिनका हम सभी को स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा।

Exit mobile version