indiaprime24.com

प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी! घर पहुंचे पंडित जी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही अपनी सगाई की घोषणा करने जा रहे हैं. निक जोनस का परिवार भी इस खास मौके पर मुंबई पहुंच चुका है. वहीं प्रियंका का परिवार सगाई पार्टी की तैयारियों में जुटा है. लेकिन सगाई पार्टी से पहले प्रियंका-निक की रोका सेरेमनी की चर्चा छाई हुई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में प्रियंका की रोका सेरेमनी की तैयारियों की ओर इशारा मिल रहा है. कहा जा रहा है कि एगेंजमेंट पार्टी से पहले निक और प्रियंका का भारतीय रीति रिवाज के मुताबि‍क रोका सेरेनमनी का आयोजन होगा.

रोका सेरेमनी में पूजा के लिए पंडित जी भी पहुंच चुके हैं जिनकी तस्वीर प्रियंका के फैन क्लब्स पर खूब शेयर हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने अपने जुहू बंगले पर रिंग सेरेमनी से पहले सुबह 10 बजे एक विशेष पूजा की तैयारी की है. ये पूजा शनिवार को रिंग सेरेमनी से पहले होगी.

निक के परिवार वालों के साथ प्रियंका की फैमिली ने एक पार्टी रखी है.सूत्रों की मानें तो शनिवार शाम इस पार्टी में निक और प्रियंका का पूरा परिवार होगा. इसके अलावा उनके करीबी दोस्त भी इस पार्टी में शामिल होंगे.

रिपोट्स के मुताबिक रोका सेरेमनी की पूजा के बाद गेस्ट्स के लिए लंच का आयोजन किया गया है. लंच के मेन्यू में पंजाबी कुजीन रखा गया है.

कहा जा रहा है कि इस खास मौके पर प्रियंका के घर को भी सजा दिया गया है.

रोका सेरेमनी की पूजा में निक और प्रियंका के ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरों को इंतजार रहेगा.

Exit mobile version