मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए शुरू की गई संबल योजना के तहत नगर में लोगों को लाभ मिल रहा है। नपा अध्यक्ष रमा वास्कले, उपाध्यक्ष संतोष चितावले, विधायक प्रतिनिधि योगेश शर्मा, बाबूलाल सोनी, गिरिजेश गोले, पार्षद भुरला चौहान, विकम धनगर, नरेश गोले की मौजूदगी मे हितग्राही को 2 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया।
उन्होंने बताया नई योजना के तहत पात्रता के आधार पर वार्ड क्रमांक 9 के सुभाष भावसार की मृत्यु होने पर उनके भाई संतोष भावसार को चेक दिया गया है। इस योजना की जानकारी देते हुए योगेश शर्मा ने कहा की 18 उम्र से ऊपर व 60 साल से कम उम्र के पहले परिवार के मुखिया की मौत पर होने पर 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। शर्त ये रहेगी की संबंधित का योजना के तहत पंजीयन हो। एक्सीडेंट से मौत के मामले मे 4 लाख रुपए की मदद पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
हितग्राही को चेक देते जनप्रतिनिधि।