indiaprime24.com

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का उत्तर कोरिया दौरा किया रद

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के उत्तर कोरिया के आगामी दौरे को रद करने की घोषणा की और परमाणु संपन्न देश के निरस्त्रीकरण के प्रयासों को लेकर चीन की आलोचना की।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से अभी उत्तर कोरिया नहीं जाने के लिए कहा है, क्योंकि मुझे लगता है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि इसके अलावा चीन के साथ हमारी अत्यंत सख्त व्यापार स्थिति के चलते मुझे नहीं लगता कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं जैसा वह पहले कर रहे थे।

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि पोम्पियो आने वाले समय में उत्तर कोरिया जा सकते हैं। लेकिन यह चीन-अमेरिका के व्यापार संबंधों के सुलझने पर निर्भर करेगा। ट्रंप ने कहा, ‘तब तक के लिए मैं चेयरमैन किम को गर्मजोशी से भरा सलाम भेजता हूं। मैं उनसे जल्द मिलने की कामना करता हूं।’

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के लिए विशेष प्रतिनिधि किया नियुक्त

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के नए प्रतिनिधि के तौर पर स्टीफन बिगुन को नियुक्त किया है। परमाणु निरस्त्रीकरण, कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति बनाए रखने के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता को और सुगम बनाने के लिए गुरुवार को यह नियुक्ति की गई है।

उत्तर कोरिया ने रोका मिसाइल परीक्षण स्थल नष्ट करने का काम

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अपने सोहा मिसाइल परीक्षण स्थल को नष्ट करने का काम रोक दिया है। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक बैठक में इसे नष्ट करने पर सहमति बनी थी। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों के विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई थी।

Exit mobile version