indiaprime24.com

आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टीम विदेशी धरती पर कभी नहीं जीत सकी 5वां टेस्ट

NEW YORK, NY - SEPTEMBER 06: Serena Williams of the United States returns the ball during her women's singles semi-final match against Anastasija Sevastova of Latvia on Day Eleven of the 2018 US Open at the USTA Billie Jean King National Tennis Center on September 6, 2018 in the Flushing neighborhood of the Queens borough of New York City. Al Bello/Getty Images/AFP == FOR NEWSPAPERS, INTERNET, TELCOS & TELEVISION USE ONLY ==

नई दिल्लीः पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम अपना सम्मान बचाना चाहेगी, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम विदेशी धरती पर कभी भी सीरीज का पांचवां टेस्ट नहीं जीत सकी।

विदेशी धरती पर पांचवें टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने 13 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 7 हारे और 6 ड्राॅ रहे। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने अब तक सीरीज के पांचवें मैच के तौर पर 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों ही गंवाए हैं और हैरानी वाली बात यह है कि ये दोनों टेस्ट ओवल में ही खेले गए। अगर इस बार भी भारतीय टीम आखिरी मैच हारती है तो ओवल के मैदान पर उसकी हैट्रिक पूरी हो जाएगी। बात करें अपनी धरती की तो टीम इंडिया का रिकाॅर्ड अपने देश अच्छा रहा है।

सीरीज के 5वें टेस्ट में भारतीय टीम का रिकाॅर्ड-

कुल मैच- 34, जीते-5, हारे-11, ड्राॅ-6

विदेश में- मैच-13, जीते-0, हारे-7, ड्राॅ-6

भारत में- मैच-21, जीते-5, हारे-4, ड्राॅ-12

इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 31 रनों से गंवाया, वहीं दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों से जीता। फिर शानदार प्रदर्शन कर कोहली एंड कंपनी ने तीसरे मैच को 203 रनों से जीता कि चौथे टेस्ट में फिर हार का मुंह देखना पड़ा। अब अपना सम्मान बचाने के लिए भारतीय टीम को सीरीज के आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

Exit mobile version