नई दिल्ली: रुपए में कमजोरी और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सोमवार को सोने के भाव में तेजी आई। चांदी के रेट में भी तेजी आई। सोने ने आज वैश्विक बाजारों में आई मंदी से उलट तेजी दिखाई। स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी के कारण सोने के भाव में तेजी आई। रुपए में लगातार कमजोरी आ रही है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.67 रुपए के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे सोने का आयात महंगा हो गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपए चढ़कर 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव रहने से चांदी 175 रुपए चढ़कर 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार त्यौहारी मौसम को देखते हुए आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने में तेजी देखी गई है। हालांकि सोने के भाव में वैश्विक स्तर पर मंदी के कारण तेजी कम ही रही।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.14% गिरकर 1,194.50 डॉलर प्रति औंस रहा। ऐसी आशंका है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक इस महीने ब्याज दरें बढ़ा सकता है। इस कारण डॉलर में मजबूती आई और कीमती धातुओं में गिरावट देखने को मिली।दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 200-200 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,550 रुपए और 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले दो सेशन में इसमें 160 रुपए की गिरावट देखी गई थी। आठ ग्राम की सोने की गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति इकाई पर ही बना रहा।
चांदी हाजिर 175 रुपए की तेजी के साथ 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 160 रुपए बढ़कर 37,325 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 72,000 रुपए और बिकवाली भाव 73,000 रुपए रहा।कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से आज वायदा कारोबार में सोना 44 रुपए चढ़कर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर 44 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें महज चार लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, सोना अक्तूबर भी 26 रुपए यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 207 लॉट का कारोबार हुआ।सटोरियों के सौदे बढ़ाने से आज वायदा कारोबार में चांदी 33 रुपये मजबूत होकर 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर 33 रुपए यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 405 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार अगले वर्ष मार्च में डिलीवरी वाली चांदी 27 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37,952 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें महज पांच लॉट का कारोबार हुआ।