indiaprime24.com

PM नरेंद्र मोदी को देना चाहते हैं जन्मदिन की बधाई, तो ये रहा तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और वहां बच्चों से संवाद करेंगे. इसके अलावा जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. इससे पहले पीएम अपने जन्मदिन पर मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने गुजरात भी जाएंगे.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर आम और खास उन्हें बधाई दे रहे हैं. फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है. तमाम मंत्री, बीजेपी नेताओं समेत अन्य दलों के नेता और देश की मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर PMO ने आम आदमी के लिए नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने की व्यवस्था की है.

प्रधानमंत्री मोदी के पेज narendramodi.in पर जाकर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकता है. इसके लिए आपको फेसबुक या ट्विटर के जरिए लॉगइन होना पड़ेगा और फिर आप सीधे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं. इस पेज पर पीएम मोदी के बचपन की एक फोटो लगाकर उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में भी बताया गया है.

अगर आपने पहले से इस पेज पर रजिस्टर नहीं किया है तो पहले आपको अपने बारे में जानकारी देकर खुद को पेज पर रजिस्टर कराना होगा और उसके बाद लॉग इन करके आप प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेज सकते हैं. आपका यह संदेश उनके पेज पर भी दिखाई देगा, साथ ही इस संदेश के साथ कोई सोशल मैसेज देने का विकल्प भी दिया गया है.

Exit mobile version